नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineअपराधझारखंडरांची

गार्ड कमलेश के वजह से गई थी नौकरी,बदला लेने के लिए कर दी हत्या

रांची:रांची के कांके थाना पुलिस ने गार्ड कमलेश प्रसाद हत्या कांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी मृतक के साथ काम करने वाले रवि साहू को गुमला से गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद हत्या में इस्तेमाल देशी कट्टा सहित मोटरसाइकिल बरामद हुआ है राँची के कांके थाना क्षेत्र में हुए गार्ड कमलेश प्रसाद हत्या कांड का खुलासा करते हुए मुख्या आरोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी का पुराना संबंध पहाड़ी चीत गिरोह के बाद पीएलएफआई से भी रहा है। 28 अक्तूबर की रात सीआईपी में तैनात सुरक्षा गार्ड कमलेश प्रसाद की अज्ञात अपराधी द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद एजेंसी के पदाधिकारियों के द्वारा कांके थाना में मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।हत्या का आरोपी रवि साहू पांच छह महीने पहले ही गार्ड की नौकरी ज्वाईन की थी। आरोपी का कहना था कि उसकी नौकरी कमलेश के कहने पर ही गई थी क्यों जिस एजेंसी रवि साहू काम कर रहा था अपराधी ने आरोप लगाया है कि कमलेश एजेंसी के पदाधिकारी से नजदीकी होने के कारण वह वर्षो से जमे होने की वजह से नये लोगों पर रौब जमाता रहता था। इस वजह से रवि साहू का कमलेश से संबंध ठीक नहीं था। कुछ दिनों पहले ही कमलेश ने रवि को काम से हटवा दिया था। जिससे रवि को काफी गुस्सा था, इसी लिये 28अक्तूबर की रात को मौका पा कर रवि ने कमलेश की गोली मार कर हत्या कर दी।

सिक्यूरिटी एजेंसी के पदाधिकारी गार्डों को इधर उधर ड्यूटी नहीं बदलते है जिससे एक जगह पर लंबे वक्त से जमे गार्ड नये गार्डों पर हुकुमत जमाने लगते हैं जिस वजह से उनकी आपस में नहीं बनती है। कमलेश की हत्या का कारण भी यही सिस्टम बना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button