नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंड

दामोदर नदी मे डूबने से युवक की मौत

झरिया: झरिया के भौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत लाल बंगला दामोदर नदी स्थित एसएमपी घाट में रविवार को नहाने के क्रम में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। फिलहाल भौरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर धनबाद के एस एन एम एम सी एच भेज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है।घटना के सम्बंध में मृतक के साथी ने बताया कि कुल पांच युवक सुबह के वक्त लाल बंगला स्थित दामोदर नदी की ओर टहलने के लिए पहुंचे थे । कुछ देर बाद सभी युवक एसएमपी घाट के समीप नदी में नहाने लगे । नहाने के दौरान हर्ष गहरे पानी डूबने लगा हम सभी कुछ समझ पाते तब तक हर्ष नदी में डूब गया।यह देख हम सभी साथियों ने शोर मचाना शुरु किया शोर सुन पास में नहा रहे ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद किसी तरह हर्ष की खोजबीन कर उसे गहरे पानी से बाहर निकाला और आनन फानन में उसे बेहतर इलाज के लिए पास के जामाडोबा सेंट्रल अस्पताल के जाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान डिगवाडीह10 नंबर बाजार निवासी अभय कुमार झा के इकलौते पुत्र हर्ष कुमार के रूप में की गई है। मृतक बनियाहीर स्थित डी ए वी का 11 वी का छात्र था। मौके पर भौरा पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है।और आगे की कार्यवाई में जुट गई है।वही इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है । घटना को लेकर पूर्व विधायक के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने कहा कि धनबाद जिले में जिला प्रशासन के पास गोता खोरों की बेवस्था नही है । जिसके कारण ऐसी घटनाओं में युवकों की मौत हो जाती है । उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रसासन रेस्क्यू के लिए जो भी प्राइवेट गोताखोरों को मंगाती है वो भी अब जिला प्रसासन की मदद करना नही चाहते है । कारण यह है कि आज तक जिला प्रसासन द्वारा किसी भी प्राइवेट गोताखोरों को किसी भी प्रकार की मदद नही मिली है ।उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रसासन के पास अपना गोता खोर होता तो शायद कई छात्रों की जान बचाई जा सकती थी। इसलिए जिला प्रसासन से यह आग्रह है कि खुद की गोताखोरों की व्यवस्था करे ताकि ऐसे हादसों में लोगो की जान बचाई जा सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button