नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
अपराधझारखंडरांची

फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर बोला 50 हजार दो नहीं तो ड्रग्स केस में फंसा देंगे,4 गिरफ्तार

रांची:रांची के पिठोरिया पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर पहुंचे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है सभी आरोपी रांची के एसएसपी और ग्रामीण एसपी का धौस दिखाकर व्यवसाय से पैसे की वसूली करने पहुंचे थे और जबरन गाड़ी में बैठा कर ले जा रहे थे असली पुलिस के पहुचते ही 4 लोगो पकड़े गए.राजधानी में धर दबोचे गए 4 फर्जी सब इंस्पेक्टरएसएसपी और ग्रामीण एसपी का धौस दिखा कर जबरन व्यवसाय को उठा कर ले जा रहे थे 4 फर्जी सब इंस्पेक्टरअसली पुलिस पहुंचते ही सभी ने एसएसपी और ग्रामीण एसपी का भी दिखाया रहे थे धौस,पीड़ित परिवार ने असली पुलिस को समय मे दी सूचना जिसके बाद पकड़े गए सभी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के बाजार के पास दिनदहाड़े चार फर्जी सब इंस्पेक्टर बंद कर प्रदीप जयसवाल नाम के व्यवसाय को जबरन गाड़ी में बैठा कर ले जा रहे थे सभी आरोपियों ने खुद का परिचय राँची पुलिस के सब इंस्पेक्टर के रूप में बताया और रांची एसएसपी और ग्रामीण एसपी का धौस दिखाकर व्यवसाय को जबरन खाना ले जाने की बात कह कर उठा रहे थे लेकिन इसकी सूचना पीड़ित के परिवार ने असली पुलिस पदाधिकारी यानी पिथोरिया थाना पुलिस को दी जिसके बाद असली पुलिस के पहुंचते ही सभी चार फर्जी सब इंस्पेक्टर पकड़े गए व्यवसाई ने बताया कि दुकान में पहुंचकर सभी फर्जी पुलिस अधिकारी पैसे की डिमांड कर रहे थे और पैसे नहीं देने पर नशे के कारोबार में शामिल होने की बात पर फसाने की बात किया जा रहा थाराजधानी रांची में हाल के दिनों में फर्जी आईएस सहित फर्जी दरोगा बनने के मामले प्रकाश में आए हैं,इस वजह से पुलिस हर छोटी सी सूचना के बाद फौरन हरकत में आ गई और पिठोरिया पुलिस पिठोरिया बाजार के पास पहुंचकर सभी फर्जी चार सब इंस्पेक्टर को धर दबोचा,आरोपियों की हरकत देखते ही थाना प्रभारी ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क साधा और जानकारी ली जिसके बाद स्पष्ट हो गया कि सभी फर्जी पुलिस पदाधिकारी हैं,जो व्यवसाय से मोटी रकम वसूलने के लिए बोलेरो में सवार होकर पहुंचे थे गिरफ्त में आए आरोपियों में लाडून खान लाल मोहम्मद मोहम्मद राजा और मोहम्मद वसीम शामिल है राची में फर्जी अधिकारी बनकर ठगी का कारोबार कोई नई बात नहीं है,पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन रांची पुलिस के लिए एक बार फिर से चुनौती है कि ऐसे मामलों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए ताकि कोई फर्जी अधिकारियों का शिकार ना हो सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button