नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीराजनीति

राजद का रजत जयंती स्थापना दिवस मनाया गया,राम विलास पासवान को दी गई श्रद्धांजलि

रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल का 25वाँ स्थापना दिवस रजत जयंती के रूप में राजद प्रदेश कार्यालय रांची में धूमधाम से संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय जनता दल के झंडात्तोलन के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में झारखंड सरकार के लोकप्रिय श्रमनियोजन एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता उदघाटन कर्ता के रूप में कार्यक्रम में भाग लिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने की।झंडात्तोलन के बाद मुख्य अतिथि जयप्रकाश नारायण यादव, उदघाटन कर्ता माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, वरिष्ट राजद नेता सुभाष यादव, पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह, राजेश यादव, युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार सहित अनेक गणमान्य नेतागणों द्वारा वृक्ष रोपन कार्यक्रम के बाद स्वर्गीय राम विलास पासवान की तस्वीर पर मालार्पन करते उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।कार्यक्रम का उदघाटन दीप जलाकर मुख्य अतिथि जयप्रकाश नारायण यादव, झारखंड सरकार के लोकप्रिय श्रमनियोजन एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता,

प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ,वरिष्ट राजद नेता सुभाष यादव, पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने की।कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन करते हुए झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने संगठन से सम्बंधित विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए संगठन पर बल दिए एवं आदरनीय लालू जी के सामाजिक न्याय का संदेश एवं उनके विचार धारा को जन जन तक पहुँचाने का संदेश दिया ।वरिष्ट प्रदेश राजद नेता सुभाष यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंहएवं राजेश यादव ने अपने संबोधन में संगठन पर बल देते हुए कहा कि एक साजिश के तहत आदरनीय लालू प्रसाद यादव को फंसाया गया फिर भी वे हार नहीं माने एवं सदा साम्प्रदायिक शक्तियों का डटकर मुकाबला किए।हमें उनके सामाजिक न्याय का संदेश घर घर पहुँचाना होगा ।पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर नेकहा कि आदरनीय लालू जी गरीबों एवं दलितों को समानता का अधिकार दिलाने का काम कए हैं उनके सामाजिक न्याय की आवाज को घर घर पहुँचाना हमारा कर्तव्य होगी।को रोना काल में राजद द्वारा किए गए कार्यों की उन्होंने सराहना की।

आगामी चुनाव में राजद द्वारा ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही ।झारखंड सरकार के लोकप्रिय श्रमनियोजन एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती पर बल देते हुए संगठन को गांव गांव तक मजबूती के साथ ले जाने एवं आदरनीय लालू जी के सामाजिक न्याय एवं साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश घर घर तक पहुँचाने का सभी को संकल्प लेने की बात कही ।उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार द्वारा देश के आम लोगों को झूठा आश्वासन देकर छलने का काम किया गया है जिसे आम जनता समझ चुकी है।उन्होंने झारखंड में चल रहे गठबंधन की सरकार के मुखिया आदरनीय हेमंत सोरेन सहित सरकार में शामिल तमाम दलों के नेताओं की सराहना करते हुए कहा कि आदरनीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बहुत अच्छा काम कर रहा है।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने अपने संबोधन में राजद के रजत जयंती की तमाम देशवासियों को बधाई दी एवं कहा कि आदरनीय लालू जी अपने आत्म बल से गरीबों की सेवा कर राजद का फनाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करने का काम किया है एवं अपने विचारों से वे गरीबों के मसीहा कहलाते हैं।उन्होंने कभी साम्प्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया एवं अपने विचारों एवं अपने नीति सिद्धांतों के तहत सदा गरीबों, अकलियतों,दलितों, आदिवासियों एवं पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ने एवं उनकी आवाज बनकर सदा संघर्ष करने का काम किया है ।पार्टी के समस्त पदाधिकारियों एवं गणमान्य नेतागणों से लालू जी के सामाजिक न्याय, आपसी भाईचारे एवं सौहार्द ,साम्प्रदायिक एकता एवं भाईचारा,धर्मनिरपेक्षता एवं समानता के नारा को घर घर तक पहुँचाने के संकल्प के साथ आम लोगों को जागरूक करते हुए उन तक इस संदेश को पहचाने का आह्वान किया ।कार्यक्रम के अंत में कोरोना काल में राजद परिवार के समस्त मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।कार्यक्रम के अंत में राजद सूप्रीमो परम आदरनीय श्री लालू प्रसाद …

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button