नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीराजनीति

केंद्र एवं राज्य सरकार से सभी नियुक्तियों के चयन/ पात्रता परीक्षाओं में सभी वर्गों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 2 वर्ष की विशेष छूट देने की मांग

रांची:आजसू के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र एवं राज्य सरकार से सभी नियुक्तियों के चयन/ पात्रता परीक्षाओं में सभी वर्गों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 2 वर्ष की विशेष छूट देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि आजसू युवाओं के इस ज्वलंत विषय से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को अवगत कराएगी। उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी की स्थिति के कारण युवाओं की चिंताओं के प्रति आजसू संवेदनशील है।

गौतम सिंह ने कहा कि कोविड-19 रूपी आपदा के कारण  देश एवं राज्य के कई युवा सरकारी क्षेत्र क्रमशः सिविल सेवा, कार्मिक चयन, रेलवे, नाबार्ड, एनडीए, सीडीएस, बीमा, पोस्टऑफिस, जेपीएससी, जेएसएससी आदि द्वारा नियुक्तियां ना होने के कारण या कुछ मामलों में पात्रता परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल के विभिन्न पाबंदियों के कारण भाग नही ले पाए है जिनकी संख्या लाखों- करोड़ों में है।

तमाम सरकारें पूर्ण रूपेण लगभग 2 वर्षों से महामारी से लड़ने को प्रथमिकता दे रहीं है इसी बीच भारत मे बेरोजगारी दर 6.5 प्रतिशत पहुंच गया है। कई युवाओं को तो निजी क्षेत्र की नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है अतः वैसे युवाओं में भी सरकारी नौकरियों के प्रति रुझान अब सामने आने लगा है। युवा सरकारी नौकरियों के माध्यम से अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते है जिसके लिये उन्हें समुचित अवसर दिए जाने चाहिए। कोविड-19 महामारी के वजह से कई नियुक्ति परीक्षाओं को टालना पड़ा जिसके वजह से अपने आयु सीमा के अंतिम प्रयास का मौका भी युवाओं से छीन गया है, वहीं कई युवा कोविड संक्रमण की चपेट में आने से चयन पात्रता परीक्षा के लिए प्रक्रिया में नही आ पाए।

गौतम सिंह ने आगे कहा कि कोविड 19 ने प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष रूप से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। वैज्ञानिक कोविड के तीसरी लहर के आने की आशंका भी जाता चुके है, वहीं पूरे देश मे टीकाकरण में कुछ महीने और लगने वाले हैं। ऐसे में नियुक्ति हेतु पात्रता परीक्षा परिक्रियाओं के इस पूरे वर्ष भी शिथिल रहने की पूर्ण संभावना है। अतः उपरोक्त के मद्देनजर युवाओं के कैरियर, सपनों और अनुनय की रक्षा के लिए सभी नियुक्ति चयन परीक्षाओं में ऊपरी आयु सीमा में सभी वर्गों को 2 वर्ष की छूट देने की प्रतिबद्धता केंद्र एवं राज्य सरकार को दिखानी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button