नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

कांग्रेस प्रदेश अल्पसंख्यक कार्यकारिणी की बैठक हुई

रांची :कांग्रेस प्रदेश अल्पसंख्यक कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी, झारखंड अल्पसंख्यक प्रभारी उमैर खान और रांची जिला के महानगर अध्यक्ष हुसैन खान की मौजूदगी में हुई इस बैठक में कई अहम चर्चा हुई । यह बैठक नये नवनिर्वाचित कमेटी एंव नये प्रदेश अध्यक्ष बनने के अवसर पर पहला कार्यकारिणी की बैठक हुई। जंहा एक-दूसरे से वाकिफ कराया गया , वहीं आगामी होने वाली लोकसभा और विधानसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार की गई । राज्यों के विधानसभा चुनाव में मात खाने के बाद अब झारखंड अल्पसंख्यक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी रणनीति बदल दी है। प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि पार्टी झारखंड में नए सिरे से जनआंदोलन शुरू करेगी, और भाजपा के काले कारनामों से अवगत कराएगी। इसके तहत फ्रंटल पार्टी अलग-अलग मोर्चे पर कार्य करेंगे। मुख्य कमेटी झारखंड राज्य के हर कोने में जाकर पदयात्रा कर भाजपा के खिलाफ आंदोलन करेंगी।वहीं झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रभारी उमैर खान ने कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी बैठक में उपस्थित होकर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए बूथ कमेटी को मजबूत बनाने का कार्य तेजी से करने की बात कही। रांची महानगर हुसैन खान ने जिला बनने पर कहा है कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का जो सार्थक प्रयास है वह जारी रहेगा। जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर अधिक से अधिक अल्पसंख्यक युवाओं को कांग्रेस पार्टी के सिद्धांत एवं उनके दायित्व के बारे में बताने का प्रयास कर रहा हूं साथ ही डोर टू डोर जाकर लोगों को पार्टी के विचारचारा से आवगत करा कर उन्हें जोड़ने का काम कर रहा हूं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button