नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडधार्मिकरांची

इस वर्ष भी नहीं निकाला जाएगा मुहर्रम का जुलूस ,डोरंडा सेंट्रल मोहर्रम कमिटी ने घोषणा

कोरोना वायरस को देखते हुए लिया गया फैसला

रांची:डोरंडा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की एक अहम बैठक सदर अशरफ अंसारी की अध्यक्षता में हुई,कार्यक्रम डोरंडा उर्दू लाइब्रेरी में मोहर्रम 2021 के सिलसिले में रखा गया था,इस बैठक में गणमान्य लोगों ने बैठकर सर्वसमिति से यह फैसला लिया कि डोरंडा में मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जाएगा कोविड-19 कोरोनावायरस को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन एवं प्रशासन की बातों को मानते हुए सभी मोहल्ले के खलीफा ने निर्णय लिया अपने अपने मोहल्ले में इमामबाड़ा के पास निशान खड़ा कर सकते हैं एवं खेलकूद भी कर सकते हैं जुलूस के शक्ल में रोड पर आना सख्त मना है जो इस नियम का पालन नहीं करेगा वह खलीफा की जवाबदेही होगी!इस बैठक में मुख्य रूप से मुमताज गद्दी, अलाउद्दीन रिजवी, मौलाना मुनीरउद्दीन, नसीम उल हक ,सरफराज एसएस मोइन, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद तैयब एजाज गद्दी खलीफा, मोहम्मद शमी खलीफा, मोहम्मद इकबाल खलीफा, मोहम्मद मोहसिन खलीफा, मोहम्मद जावेद खलीफा,मोहम्मद परवेज खलीफा, मोहम्मद रिंकू खलीफा, मोहम्मद नूर खलीफा, मोहम्मद अलीम कडरू, हाजी कलाम, मोहम्मद साकिब, हाजी मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद मंसूर कुरेशी इत्यादि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button