नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडझॉलीवुडरांची

नाट्यालय के 21 दिवसीय निःशुल्क अभिनय कार्यशाला का समापन,नाटक ” कथा एक अगोचर की”का हुआ मंचन।

रांची:भोजपुरी युवा विकास मंच एवं डांस वांस के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 21 दिवसीय नाट्या लय का समापन बरियातु रोड स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल के प्रेक्षागृह में नाटक कथा”एक अगोचर की”का मंचन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री बाबूलाल मरांडी जी उपस्थित थे।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वर्ल्ड बुद्धा फाउंडेशन के चैयरमैन श्री डॉ हरीश संस्कृतयान समाजसेवी श्री राज कुमार पोद्दार,समाजसेवीका श्रीमती अनु पोद्दार, भजपा के वरिष्ठ नेता श्री संजय कुमार जायसवाल,भाजपा नेता श्री अनिल कुमार,भाजपा नेता रजनीश पाण्डे,स्कूल कि प्राचार्या रेणुका जायसवाल भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, ऋषि प्रकाश मिश्रा ,राजीव रंजन,डांस वांस के निदेशक शिवम मनोहरन आदि कई अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से गौरव अग्रवाल, अवदेश ठाकुर,संजय प्रामाणिक,अमर कुमार भारती,धीरज अग्रवाल, सुभम चौधरी,संजय लाल,कमल बोस,दीपक लोहार,पंकज सिन्हा,अनिल ठाकुर समेत कई कलाप्रेमि मौजूद थे।इस अवसर पर पर भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी एवं डांस वांस के निदेशक शिवम मनोहरन ने संयुक्त रूप से बताया कि नाट्यालय के द्वारा 21 दिवसीय अभिनय कार्यशाला का उद्देश्य इस कोरोना काल के उदासीन हुए झारखंड के कलाकारों को उत्साहित करना था कि वो छेत्रिय रंगमंच को बढ़ावा देकर झारखंड का नाम पूरे देश में रौशन कर सके।कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को।वेस्टर्न थियेटर,इंडियन क्लासिकल थियेटर,वॉइस मॉड्यूलेशन,एवं नाटक के अन्य बारीकियों से कलाक।रों को अवगत कराया गया।इस नाटक में एक कृपन इंसान के चरित्र का कार्यान्त्रण को दिखाया गया है।इसमें कलाकारों ने भाषाओं कि बेड़ियों को तोड़ने का काम किया है और हिंदुस्तान के सभी भाषाओं की एक अलग पहचान है।हमें देश कि हर भाषाओं को सम्मान करने कि जरूरत है ये ही हमें हिंदुस्तानी होने का बोध करता है।इस नाटक में कलाकारों ने भाषाओं का सम्म।न करने का शपथ भी दिलाया।इस नाटक में ग्रामीण इलाकों के परिवेस को भी चरितार्थ किया गया है।यह 40 मिनट कि नाटक में नागपुरी ,खोरठा,भोजपुरी, मगही, मैथली,अंगिका,इंग्लिश बंगला समेत 07 भाषाओं को नाटक के माध्यम से दिखाने का काम किया है।नाटक कि शुरुआत शिव स्तुति से हुई।जिसके शुरू होते ही सम्पूर्ण सभागार तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा।इस अवसर पर मुखिया के किरदार में अभिनेता शिवम मनोहरन ने निभाया है जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहना की,नट नदी के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद।किया।नाटक के माध्यम से बेटियों के साथ समाज में होने वाली प्रताड़ना को भी दिखाया गया।जिसे देखकर दर्शक भावुक हो उठे।अंत में भोजपुरी गीत पर किये गए सभी कलाकारों के नृत्य से सभागर फ़िर से गुलजार हो उठा।अंततः इस नाटक को दर्शकों ने खुब पसंद किया।मंच का संचालन हिमांशु ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन शिवम मनोहरन ने किया। नाटक के क़िरदार-मुख्य भूमिका शिवम मनोहरन मुखिया,शिवांग -पम्मी नटनटी,प्रियांशु- रहल विदुषक 1विदुषक 2,घनश्याम ,रितिका,नितेश, अभिषेक,अजय एवं रिषभ -ग्रामीण,बाल कलाकार के रूप में चिराग,सक्षम,अनुष्का, वंशिका,सचलीन एवं निखिल ने मुख्य भूमिका निभाई।इस नाटक की रचना राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के थियेटर एंड एडुकेशन से पास आउट रोशन सौरभ शर्मा, ने किया।नाट्य परिकल्पना आयुषी भद्रा,निर्देशक शिवम मनोहरन,सहायक निर्देशक सुकंठ ठाकुर,मंच साज सज्जा नितेश कुमार,नृत्य प्रशिक्षक आयुषि भद्रा एवं स्वास्तिका शर्मा,वस्त्र सज्जा शर्मिष्ठा और शालू कुमारी,प्रकाश परिकल्पना बुबु दा,तबला पर प्रवीण दास ,रूप सज्जा कविता एवं दीपिका के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में फोटोग्राफी एवं लाइव टेलीकास्ट का जिम्मा रोहित पांडेय एवं विपिन कुमार ने सुचारू रूप से की।यह जानकारी शिवम मनोहरन ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button