नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडझॉलीवुडरांची

आशुतोष द्विवेदी का “श्रध्य्य अटल रहले महान हो “गीत लॉन्च

रांची: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत के 75 वां अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राँची के लोकप्रिय युवा भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कला मंच झारखंड के पूर्व संयोजक एवं झारखंड के उभरते भोजपुरी गायक श्री आशुतोष द्विवेदी जी का ” श्रद्धय अटल रहले महान हो” गीत का लॉन्चिंग भारत सरकार कि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा कि लोकप्रिय सांसद आदरणीय श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी ने अपने राँची स्थित आवास पर पोस्टर का अनावरण कर एवं ऑनलाइन क्लिक कर यूट्यूब पर अपलोड कर के किया।राजधानी वीडियो फ़िल्म्स स्टूडियो के द्वारा निर्मित इस एल्बम में एक गाना है ।जिसका नाम -“श्रद्धय अटल रहले महान” हो है।जिसके प्रोड्यूसर- नीरज मिश्रा (लखनऊ वाले) ,निर्माता -प्रमोद राय, निर्देशक -राज कुमार पोद्दार सह -निर्देशक संजय साहू है ।गीत -ऋषभ सिंह ,स्टूडियो -राजधानी वीडियो फ़िल्म्स स्टूडियो, संगीत -प्रमोद राय है।राँची के लोकप्रिय युवा आशुतोष द्विवेदी बचपन से ही गाने का शौक रहा है और राँची विश्विद्यालय के यूथ फेस्टिवल सहित कई कार्यक्रमों में इन्होंने कई पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं।इस कड़ी में आशुतोष द्विवेदी ने कहा है काम कोई हो ,कामयाब होने में सफलता मिल जाती है लेकिन अक्सर समय पर ही सफलता मिलती आई है।इस अवसर पर मुख्य रूप से लोक गायक आशुतोष द्विवेदी ,भाजपा रांची महानगर के सोशल मीडिया सेल प्रभारी रजनीश पांडेय,मुकेश नायक,अवदेश ठाकुर,अनीश ने संयुक्त रूप से एलबम का उदघाटन किया। भारत सरकार कि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा कि लोकप्रिय सांसद आदरणीय श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी ने कहा कि संगीत एक जीवन का सार्थ है ।यह एलबम राँची के युवा भोजपुरी युवा विकास मंच झारखंड के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने गाया है।इस तरह के एलबम और बने ।उन्होंने ने इसे अच्छा प्रयास बताया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।यह जानकारी पी आर वो संजय पुजारी ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button