नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineअपराधझारखंडरांची

आदिवासी सेना की पहल पर स्व.दिबू उराँव की जमीन पर हो रहे अवैध कार्य को पुलिस ने रोका

रांची: आरगोडा़-मौजा के खतियानी रैयत – बंधना उराँव वल्द सोहराई उराँव की जमीन की खाता संख्या-150 की प्लाॅट संख्या-1519,1520 के कुल रकबा-1.71एकड़ जमीन पर अवैध तरीका से कब्जा किया जा रहा था जिसकी सूचना आदिवासी सेना को मिली।इस पर त्वारित कार्यवाही करते हुए आदिवासी सेना के राँची जिला(अध्यक्ष)राज कच्छप स्पोट स्थल पर पहुँचे और देखे कि

हरमु जतरा मैदान के पास (टुंगरी टोली) के निवासी स्व.दिबू उरांव, जिनकी पांच बेटियां है जिसमे दो बेटियों का शादी हो गया है। स्व.दिबू उरांव का 1एकड़ 71 डिसमिल जमीन है। परिवार की स्थिति बहुत ही खराब है। परिवार में कोई बड़ा गार्जियन नहीं है।किशुन तिर्की नामक व्यक्ति इस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं और स्वयं को इस परिवार का वंशज (उतराधिकारी) बताता तथा यहां के जमीन दलाल और भाडा की महिला को बुलाकर स्व.दिबू उरांव का जमीन पर कब्जा कर रहा है। इस पर त्वारित कार्यवाही करते हुए आदिवासी सेना के राँची जिला(अध्यक्ष)राज कच्छप के अगुवाई में स्व. दिबू उरांव की बेटियों के साथ तुरंत अरगोडा थाना पहुँचे और थाना के प्रभारी से मिलकर घटना की जानकारी दिये और थाना प्रभारी से मिलकर राज कच्छप कहा कि इसकी सूचना जब पूर्व में 26/10/2021 थाना को दी गई थी लेकिन थाना ने इस पर क्यों कोई कार्रवाई नहीं किये। फिर तुरंत थाना प्रभारी की ओर पुलिस बल भेजकर उस जमीन पर हो रहे कार्य को तुरंत रोक लगाया गया।पुलिस प्रशासन की ओर से कहा गया कि इस मामले पर जब तक फैसला नहीं होता है तब तक इस जमीन पर किसी भी तरह कोई कार्य नहीं होगा।साथ में उपस्थित आदिवासी सेना महिला मोर्चा-(महाहचिव)अर्पना बाडा,जिला(सचिव)दिपू टोप्पो,(संगठन सचिव)-मनोज मुण्डा,राँची महानगर(संगठन सचिव)-अंकित मिंज,दिपा मुण्डा, मिनु तिर्की,आशा तिर्की,सोनी तिर्की, राजू तिर्की,डबू तिर्की, मुन्नु तिर्की,ललीता तिर्की व अन्य परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button