नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडधार्मिक

रिसालदार बाबा उर्स के दूसरे दिन कोरोना से बचाव और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की गई

रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा रहमतुल्ला अलेह का पांच दिवसीय सालाना उर्स 21 से 25 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। उर्स के दूसरे दिन मजार शरीफ में पूर्व सांसद राम टहल सिंह चौधरी ,महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव एवं प्रवक्ता सागर कुमार, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ऑल इंडिया गद्दी समाज के उपाध्यक्ष लियाकत गद्दी , अदनान अशरफ ,दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह ने चादर पोशी की और बाबा से राज्य के खुशहाली, सुख समृद्धि एवं कोरोना से बचाव और हिंदू मुस्लिम एकता के लिए दुआएं मांगी l दरगाह कमिटि के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी एवं सरपरस्त श्री आसिफ अली जी मौजूद रहे l दरगाह कमेटी के महासचिव श्री मोहम्मद फारूक ने बताया कि उर्स में लोगों का तांता लगा रहा और सरकारी गाइडलाइन एवं नियमों को पालन करते हुए उर्स में आने वाले जाएरीनो ने चादर पोशी की l आज दूसरे दिन उर्स शुरू होने के साथ लंगर खानी सुबह से शाम तक चलता रहा और यह सिलसिला पूरे उर्स तक चलते रहेगा। दरगाह कमेटी के प्रवक्ता श्री प्रोफ़ेसर जावेद अहमद खान ने बताया कि रिसालदार बाबा का उर्स हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे धूमधाम और अकीदत व एहतराम एवं सरकारी गाइडलाइन के निर्देशानुसार के साथ मनाया जा रहा हैं। 22 अक्टूबर को जुमा नमाज़ के बाद ख़ानक़ाही कव्वाली हुई l 23 अक्टूबर को भी पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा और सरकारी गाइडलाइन के निर्देशानुसार पूरा पालन किया जाएगा l 24 अक्टूबर को कमिटि के महासचिव मो फ़ारूक़ के आवास से शाही संदल व चादर निकलेगी और बाद नमाज़ असर चादर पोशी की जाएगी। मज़ार शरीफ के मस्जिद के दूसरे तल्ला में बाद नमाज़ ईशा नातिया मुशायरा होगा। हिंदुस्तान के मशहूर नात खाव्ह शामिल होंगे। मौके पर कमिटि के संरक्षक आसिफ अली, शाकिर अली, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान, उपाध्यक्ष हाजी जाकिर, ऑडिटर शराफत हुसैन गद्दी एवं प्रवक्ता ऑफिसर जावेद अहमद खान, उप सचिव शोएब अंसारी, अली अहमद, संपा गद्दी, इमामुद्दीन गद्दी ,गुलाम खाजा, ताजुल, मोहम्मद रब्बानी, अतीक उर रहमान गद्दी, मंजूर हबीबी, इकबाल राइन, मो शाहिद, पार्षद नसीम उर्फ पप्पू गद्दी, इरफान खान, हाजी मुस्ताक, सैफ अली, हाफिज मुख्तार कुरैशी, पप्पू बिरयानी, हाजी मुख्तार कुरैशी, मो मंसूर, बबलू पंडित, नईम उल्ला खान, काज़ी मसूद फरीदी, शाहजाद बबलू, मो नक़ीब शराफत हुसैन, अब्दुल मन्नान, मो हुसैन, सोहेल अख्तर, मो शाहिद, मो साज़िद, अफ़रोज़ उर्फ गुड्डू एवं मोहम्मद नसरुद्दीन ,नदीम मुन्ना, अशफर खान ने कमिटि के हर एक कार्य मे अपना सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button