नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडयुवारांची

120 बच्चों के बीच प्रतिज्ञा एजुकेशन वाउचर का वितरण किया गया

रांची;14 वर्षों से रांची एवं खूंटी के ज़रूरतमंद बच्चों और युवाओं की बेहतरी के लिए काम कर रही प्रतिज्ञा संस्था ने आज मंगलवार, 20 जुलाई, 2021 को 120 बच्चों के बीच प्रतिज्ञा एजुकेशन वाउचर का वितरण किया। इस वर्ष संस्था ने अपना 15वां वाउचर वितरण कार्यक्रम संपन्न किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री अमिताभ चौधरी और JSCA उपाध्यक्ष श्री अजय नाथ शाहदेव मौजूद रहे। कार्यक्रम जगन्नाथपुर के बिरसा शिक्षा निकेतन के प्रांगण में संपन्न किया गया जहाँ Covid के निर्देशों का पालन करते हुए 15-17 बच्चों/अभिभावकों के बैच में वाउचर का वितरण हुआ।संस्था के द्वारा प्रत्येक वर्ष करीब 100-120 वैसे बच्चों को शिक्षा के लिए मदद मिलती है, जो या तो गरीब परिवार से होते हैं या तो किसी कारणवश स्कूल नहीं पहुँच पाते हैं। प्रतिज्ञा संस्था के द्वारा इन बच्चों के लिए सेंटर्स का भी संचालन किया जाता है, जहाँ इन बच्चों के साथ साथ बाकी बच्चों के लिए भी जीवन-कौशल के सत्र चलाए जाते हैं। संस्था के इस जीवन कौशल कार्यक्रम को 2019 के ग्लोबल युथ सोलूशन्स के टॉप 25 नॉन प्रॉफिट सोलूशन्स में भी चयन किया गया है।गरीब बच्चों को वार्षिक छात्रवृत्ति से जोड़ते हुए संस्था ऐसे गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने का काम करती है। संस्था यह छात्रवृत्ति के लिए प्रत्येक बच्चे को एक शिक्षा वाउचर देती है जिसे बच्चा किसी भी विद्यालय में इस्तेमाल कर सकता है। संस्था की तरफ से इस वर्ष 120 गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सहयोग दी जा रही है जिसमे 23 बच्चे श्री चौधरी के माता पिता के स्मृति पर हाल ही में निर्गत “सुरेंद्र आशा छात्रवृत्ति” से सहयोग प्राप्त करेंगे। इसके पूर्व पिछले महीने “सुरेंद्र आशा छात्रवृत्ति” में चयन हेतु संस्था के पास 350 से भी ज्यादा आवेदन (ऑनलाइन तथा ऑफलाइन) प्राप्त हुए और फिर उनका चयन एक प्रवेश परीक्षा, गृह सर्वेक्षण तथा प्रोफाइलिंग के जरिए किया गया।प्रतिज्ञा के द्वारा इस वर्ष इन 120 बच्चों को 5700 रु (प्रत्येक) तक की शैक्षिक सहायता दी जाएगी। संस्था के इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बच्चे को उसके 10वीं तक की पढ़ाई करने हेतु सहायता दी जाएगी, तथा हर वर्ष इस वाउचर का नवीनीकरण किया जाएगा।साथ ही प्रतिज्ञा संस्था से जुड़े बच्चों को एक बैंक रूपी खज़ाना से भी जोड़ा जाता है जिसमे बच्चे ही मैनेजर और बच्चे ही ग्राहक होते हैं। इस खज़ाने में अभी 450 से ज्यादा बच्चे जुड़े हुए हैं और उन सब ने मिलकर गत 5 वर्षों में करीब 1,82,000 रू जमा भी कर लिए हैं। ख़ज़ाने में जमा पैसों पर उन्हें 10 प्रतिशत की दर से इंसेंटिव मिलता है तथा ख़ज़ाने से एडवांस लेने की सुविधा भी उपलब्ध है जिसपर कोई ब्याज नहीं लगता। बच्चों के लिए प्रतिज्ञा संस्था की ओर से इन सेंटर्स में लाइब्रेरी की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।श्री अमिताभ चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी कड़ी है जो विभिन्न विकास के संसाधनों एवं अवसरों को जोड़ती है। कोई जरूरतमंद बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए, इसलिए सुरेन्द्र आशा छात्रवृत्ति इस जरूरत को पूरा करने में मदद करेगा। उन्हीने संस्था के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए पूरी टीम को बधाई दी।अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि बस्तियों और गाँव में प्रतिज्ञा जिस प्रकार से काम कर रही है, और जैसा बदलाव देखने को मिल रहा है, उससे यह निश्चित है कि आने वाले समय में इन जगहों पर शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। यह कार्यक्रम न सिर्फ बच्चों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देती है, बल्कि यह उन बच्चों के विकास के लिए लाइफ स्किल्स की भी ट्रेनिंग देती है जिससे उनमें कॉन्फिडेंस, पर्सनल डेवलपमेंट, डिसिशन मेकिंग, आदि जैसे गुणों को भरते हैं।प्रतिज्ञा संस्था के सचिव अजय कुमार ने कहा कि यह छात्रवृत्ति वैसे गरीब बच्चों के लिए काफी सहायक साबित होती है जो पैसों की कमी कारण स्कुल नहीं पहुंच पाते हैं। इस वाउचर का इस्तेमाल करते हुए बच्चे किसी भी स्कुल में पढाई कर सकते हैं। साथ ही उन्हें बच्चों के जीवन कौशल और दूसरे कार्यक्रमों में भी निशुल्क जोड़ा जाता है, जिससे उनको जीवन को सही ढंग से जीने के अलग अलग गुण खेल खेल के माध्यम से सिखाये जाते हैं। अजय कहते हैं कि आज उन्हें काफी गर्व महसूस होता है यह देखकर कि संस्था के इन्ही कार्यक्रमों से जुड़कर बस्ती और गाँव के कुछ बच्चे अपनी उच्च शिक्षा को लेते हुए इन कार्यक्रमों का नेतृत्व भी कर रहे हैं। आज का कार्यक्रम उन बच्चों की टीम ने ही आयोजित किया है।प्रतिज्ञा संस्था की और से अध्यक्ष रश्मि लाल, कोषाध्यक्ष आदिल हसन, ट्रस्टी अनूप कुमार अग्रवाल, मीरा, लक्ष्मी, राखी, कृति, रेनू, रोबिन, मधु, दीपिका, नेहा, निशा, दीपक, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button