नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडधार्मिकरांचीराजनीति

21अप्रैल को धूमधाम से निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा

रांची:रांची में इस साल धूम धाम से रामनवमी की विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी. श्री राम जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए आज रांची महावीर मंडल की अध्यक्षता में विभिन्न अखाडाधारियो और आयोजन समितियों की अहम बैठक हुई. इसमें श्री रामनवमी की विशाल शोभायात्रा को भव्य और धूम धाम से निकालने पर सहमति बनी. मंडल की अगली बैठक सात दिन बाद होगी जिसमे शहर के सभी अखाडाधारी शामिल होंगे. बैठक में आगामी 30 मार्च को धूम धाम से पहली मंगलवारी जुलुस निकालने और श्री रामनवमी शोभायात्रा निकालने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. निर्णय लिया गया है कि 30 मार्च को पहली मंगलवारी के उपलक्ष्य में सभी अखाड़ाधारी अपने अपने अखाड़ों में महावीरी पताका लगाए व उसकी विधिवत पूजा अर्चना करेंगे.

रामनवमी की विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी

बैठक में श्री महावीर मंडल बाड़गांई बरियातू से राज किशोर, प्रकाश चंद्र सिन्हा, सुनील शर्मा, सुनील कुमार बॉबी, रणधीर सिंह. श्री महावीर मंडल पुंदाग से धनराज उस्ताद, बृंद कुमार साहू, काशी साहू , अमरदीप साहू. श्री महावीर मंडल चुटिया से बाबूलाल ठाकुर, कैलाश केसरी, सुनील रंजन सहाय, रेणु सिंह.श्री महावीर मंडल हिंदपीढ़ी से लंकेश सिंह, राहुल सिन्हा चंकी, राम अनुज सिंह, रमेश केडिया.श्री महावीर मंडल लोवाडीह से पप्पू सिंह, बनमाली मंडल, प्रदीप साहू. महावीर मंडल कोकर क्षेत्र से युवराज पासवान, रमेश सिंह, उपेंद्र रजक. श्री महावीर मंडल रातू रोड क्षेत्र से अनिल गुप्ता, अमित सोनी, सुजीत सिंह. श्री महावीर मंडल चर्च रोड से विकास कुमार, सनी साव सहित दर्जनों अखाड़ाधारी शामिल हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button