नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineअपराधझारखंड

अवैध बालू खनन के खिलाफ एसडीएम ने की छापेमारी

गोमिया : एसडीएम चास की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा खनिज की अवैध खनन एवम परिवहन की जांच के क्रम में जोधाडीह मोड़ पर चार ट्रैक्टर जो की अवैध बालू लोड कर ले जा रहे थे को पकड़ा गया है जो गवाई नदी एवम दामोदर नदी से लाया गया है । वर्तमान में माननीय एनजीटी न्यायलय के आदेशानुसार नदी घाट से बालू का उठाव नही किया जाना है।सीमाबाद ,अरिता ,अमलाबाद, चंदक्यारी भराजोरी एवम दामोदर नदी के किनारे वाले सभी बालू घाट का जांच किया गया ।

जप्त सभी ट्रैक्टरों को एसडीएम चास के कार्यालय परिसर में रखा गया है

पकड़े गए वाहन चालक उमापद गोप,मालिक गोराचंद महतो मुखिया ,बबलू रजक मालिक दीपक सिंह,और अरविंद बाउरी मालिक योगेंद्र प्रसाद एवम अन्य इस कार्य में सामिल सभी लोगो पर एमएमडीआर एक्ट 1957,की धारा 21,आईपीसी की धारा 379,के तहत चास थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।जप्त सभी ट्रैक्टरों को एसडीएम चास के कार्यालय परिसर में रखा गया है।जांच अभियान में एसडीएम चास ,एसडीपीओ चास, डीएमएओ ,माइनिंग इंस्पेक्टर ,अंचल निरीक्षक चंदनक्यारी एवम पुलिस बल सामिल थे।इस तरह का अभियान नियमित रूप से चलते रहेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button