नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

9 अगस्त को धूमधाम से मनाया जायेगा आदिवासी दिवस

रांची:आज जय आदिवासी केंद्रीय परिषद के तत्वाधान में बैठक आहूत की गई जिसमें परिषद के महिला अध्यक्ष निरंजना हेरैज टोप्पो प्रदेश प्रवक्ता चंदन हलधर पाहन ने संयुक्त रुप से कहा की विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समुदाय द्वारा पूरी दुनिया में अपनी संस्कृति की धरोहर की झलक अलग अलग तरीके से प्रदर्शित करते हैं
विगत दिनों विश्व आदिवासी दिवस एक उत्सव समारोह का रूप ले लिया है जिसकी उसकी पहचान को लेकर वर्तमान सरकार माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सरकार द्वारा विगत वर्ष पूरे राज्य में विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर राज्यकीय‌ छुट्टी घोषित कर दिया है जो आदिवासियों के हित के लिए बहुत ही बड़ा कदम है जय आदिवासी केंद्रीय परिषद 9 अगस्त को भव्य रुप से विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों की संख्या में जनमानस शामिल होकर अपनी सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा ,प्राकृतिक संपदा का स्वामित्व, स्वास्थ्य शिक्षा एवं भाषा नीति सामाजिक धार्मिक आर्थिक व्यवस्था, महिलाओं की सुविधा ,अधिकार ,जल जंगल जमीन रोजगार ,विस्थापन, पलायन आदिवासियों की लूट जैसे गंभीर मुद्दों पर सरना भवन में चर्चा की जाएगी जयआदिवासी केंद्रीय परिषद
मोटर बाइक रैली में झारखंड की राजधानी रांची तमाम महापुरुषों के प्रतिमा में माल्यार्पण कर सम्मान हेतु कार्य करेगी एवं जय आदिवासी केंद्रीय परिषद तमाम आदिवासी समुदाय से अपील करती है कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पूजनीय पाहन, नामके, दिऊरी धर्मअगुवा ,माननीय मुख्यमंत्री महोदय, सांसद, मंत्री ,विधायक, प्रशासनिक पदाधिकारी ,आईएएस, सी.ओ., अभियंता अपने परिवार के साथ ऑफिसर, शिक्षाविद,माहिरा अगुवा तमाम कर्मचारी धार्मिक अगुआ वाहन एवं आदिवासी समुदाय एकजुटता का परिचय देते हुए परम्परिक वेशभूषा ,नगाड़ा ,ढोल गाजे-बाजे के साथ शहर के मुख्य मार्गों में उत्साह उमंग उल्लास के साथ शोभा यात्रा में शामिल होकर एकता का परिचय दें का अपील इस बैठक में विशेष रुप से परिषद के उपाध्यक्ष गीता लकड़ा संयोजक कैलाश तिर्की महासचिव मुन्ना टोप्पो कोटवार डेंगू लकड़ा युवा संयोजक श्रीकांत बाला सामाजिक कार्यकर्ता उमेश पाहन आतीस मुन्डा सहित अन्य उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button