नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
अपराधझारखंड

अवैध पत्थर खदान में विस्फोट,युवक की मौत

बरकट्ठा: थाना क्षेत्र के सुदुरवर्ती पंचयात बरकनगांगो स्थित सिमरिया जंगल के बीच अवैध पत्थर खदान में विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई। शव की पहचान राकेश कुमार पिता सीताराम महतो ग्राम बरकनगांगो निवासी के रूप में किया गया। घटना गुरुवार की सुबह की है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर बरही एसडीओ कुमार ताराचंद, बरही एसडीपीओ मनीष कुमार, बरकट्ठा अंचलाधिकारी निर्मल सोरेन, बरकट्ठा इंस्पेक्टर नलीन मरांडी, बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार महतो, बरही रेंजर गोरखराम,डीएओ हजारीबाग एवं सिआई फिरोज अख्तर पहुंचे। अधिकारियों के पहूंचने तक अवैध खदान संचालक पोकलेन मशीन, बैगनड्रील एवं अन्य उपकरण लेकर फरार हो गए। प्रशासन के द्वारा खोजबीन करने पर खदान के बगल में पेड़ के नीचे राकेश कुमार का शव फेंक कर एवं खदान से सौ मीटर की दूरी पर पोकलेन मशीन खड़ा कर फरार हो गए। मौके पर एसडीओ कुमार ताराचंद ने बताया कि मौके पर एक शव ही मिला है और इसमें दोषियों की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अवैध खदान तिलैया क्षेत्र के जितेन्द्र, ग्राम चुगलामो निवासी अजय चौधरी, बिजय चौधरी दोनों पिता इगल चौधरी एवं हरि चौधरी पिता सरजु महतो ग्राम बरकनगांगो निवासी के द्वारा चलाया जा रहा था। मृतक राकेश कुमार का भाई मुकेश कुमार ने बताया कि मेरा भाई को अजय चौधरी, बिजय चौधरी दोनों पिता इगल चौधरी ग्राम चुगलामो निवासी ने खदान में मुंशी के काम करने के लिए रखा था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि इस खदान में कुछ और लोगों की मरने की खबर है जिसे खदान संचालकों ने उसे गायब कर दिया है। इस खदान में सभी लेबर दुसरे गांव के रहने वाले हैं जिसके चलते कोई नहीं बता पा रहा है कि कितने लोगों की दुर्घटना में मौत हुई है। जानकारी हो कि यह खदान प्रशासन के नजरों के सामने पिछले डेढ़ साल से संचालित है। यह खदान फारेस्ट में संचालित है। बरकनगांगो पंचायत में लगभग पांच छः अवैध पत्थर खदान संचालित है। जो इस अवैध पत्थर निकाल कर बड़े पैमाने पर कोडरमा जिले के नवलशाही एवं डोमचांच क्रशर मंडी में भेजा जाता है।
वही प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन के मिली भगत से अवैध पत्थर खनन संचालित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button