नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineअपराधजमशेदपुरझारखंड

महिलाओं से छिनतई करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, 80 हजार के सोने की चेन बरामद

जमशेदपुर:सिदगोड़ा पुलिस ने छिनतई गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनमें बिरसानगर नंबर-5 का रहनेवाला रोहित कर्मकार और जोन नंबर-6 का रहनेवाला सौरभ बाग शामिल है. ये दोनों बाइक पर सवार होकर राह चलती महिलाओं और युवतियों से छिनतई की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस की गिरफ्त में आया रोहित कर्मकार स्थाई रुप से आदित्यपुर के राममड़ैया बस्ती का रहनेवाला है, जबकि बिष्टुपुर के नॉर्दन टाउन-सी रोड का स्थाई तौर रहनेवाला है. पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से एक यामहा मोटरसाइकिल के अलावा एक सोने का चेन और एक विवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया है. बरामद सोने की चेन के अनुमानित कीमत करीब 80 हजार रुपये है. मामले का खुलासा डीएसपी मुख्यालय-वन वीरेन्द्र कुमार राम ने सिदगोड़ा थाना में एक प्रेस वार्ता में किया. मौके पर सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार भी उपस्थित थे.

14 अक्तूबर को स्कूटी सवार महिला से की थी छिनतई

डीएसपी ने बताया कि साकची की रहने वाली बीना कुमारी बीते 14 अक्टूबर को नवमी कन्या पूजा के लिए स्कूटी से बिरसानगर गई थी. वहां से लौटने के क्रम में बिरसानगर से मर्सी अस्पताल जाने वाले सड़क पर इंदु चौहान नर्सिंग होम से करीब सौ मीटर की दूरी पर दोपहर के दो बजे बाइक सवार दो उचक्कों ने उसके गले से चेन की छिनतई की थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर रोहित और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से महिला से छिने गए सोने की चेन भी बरामद कर लिया गया है.

गिरफ्तार युवकों का है आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार रोहित और सौरभ का आराधिक इतिहास है. इससे पहले वे बिष्टुपुर और साकची थाना क्षेत्र से छिनतई के मामले में चार-पांच बार जेल जा चुके हैं. इन युवकों के छिनतई की अन्य घटनाओं में संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button