नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडराजनीति

पुलिस ग्रामीण रैयतों को हथियार के बल डराने धमकाने का काम कर रही है: अंबा प्रसाद

एनटीपीसी कंपनी जहां बसी, वही के लोगों को उजाड़ दिया

हजारीबाग:बानादाग साईडिंग में शुक्रवार को महाआंदोलन पर बैठे रैयत महिला-पुरूष को संबोधित करते हुए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि रैयतों को स्थानीय विधायक उनका हक और अधिकार लौटायें। एनटीपीसी कंपनी जहां भी बसी है, वहां के स्थानीय लोगों को उजाड़ कर फेंक दिया, जिससे आज हजारों प्रभावित-विस्थापित बेघर सड़क पर भटक रहे है। कंपनी रैयतों का जमीन छीन लिया, बदले में उन्हें रोजगार तक नहीं दिया। उनकी खेती-बारी की जमीन पर लहलहाते फसल को प्रषासन के सहयोग से जेसीबी से रौंद दिया और किसान आंदोलन करने गये तो, उन्हें एनटीपीसी कंपनी के इशारे पर पुलिस जेल भेजने का कार्य किया। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बानादाग साईडिंग से पीड़ित रैयतों से अपील है कि किसी प्रषासन के दबाव में अपना आंदोलन को कमजोर नहीं करें। आंदोलन अनवरत जारी रखें, जिससे की ग्रामीणों की भला हो सकें। विधायक ने कटकमदाग थाना पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि कटकमदाग थाना ऐसा थाना हो गया है, जहां जनता के पक्ष में कोई कार्य नहीं होता है, बल्कि ग्रामीण रैयतों को हथियार के बल डराने धमकाने के कार्य किया जाता है। कटकमदाग थाना किसी खास विषेष के लिए कार्य करती है, जिससे बानादाग साईडिंग का संचालन बेहतर और सुगम तरीके से किया जा सकें। आंदोलन के चौथे दिन मुखिया उदय साव ने रैयतों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने अधिकार और साईडिंग से प्रभावित लोगों को न्याय व रोजगार दिलाने के लिए जेल जाना पड़े, तो जायेंगे। हमलोगों के नेतृत्वकर्ता मुन्ना सिंह को सदर विधायक मनीष जायसवाल और एनटीपीसी कंपनी के इशारे पर जेल भेजा गया है। इससे आंदोलन को और अधिक हवा देने का कार्य किया गया। अब आंदोलन और अधिक तेज होगा। बांका, बानादाग, कटकमदाग और कुसुंभा के रैयतों से मेरी अपील है कि बानादाग साईडिंग के विरोध में महाआंदोलन अनवरत जारी रखें, जब तक हमारी मांगों को पूरी नहीं की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button