नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडबोकारो

बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,चार आरोपी गिरफतार

बोकारो:चास थाना पुलिस ने शनिवार को लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. डीएसपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल ने शनिवार को चास तथा बेरमो क्षेत्र के चार सदस्यों को चास के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि बोकारो पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सूचना मिली कि चास थानान्तर्गत शांति नगर स्थित किराये के एक मकान में कुछ व्यक्ति बाहर से आकर रह रहे है, जिनके द्वारा फर्जी पहचान पत्र एवं दस्तावेज तैयार कर आम लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है. यह काम कुछ समय से चल रहा है.

प्राप्त सूचना पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम, शांतिनगर स्थित नयन कुमार के मकान घर पहुंची. किराये पर रहने वाले अबिनाश कुमार के कमरा में छापमारी किया, जहां उनके अलावे एक अन्य व्यक्ति रवि कुमार सहनी उपस्थित पाया गया. उक्त दोनों व्यक्ति एवं कमरा की तलाशी लेने पर ठगी से संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुआ.

गिरफ्तार अबिनाश के निशानदेही पर अन्य को भी गिरफ्त में लिया
उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उन दोनों की निशानदेही पर छापामारी करते हुए, अन्य दो साथी राहुल सिंह एवं गोलु कुमार को चन्द्रा टॉकीज के पास से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से ठगी करने हेतु प्रयोग में लाये जा रहे एटीएम, बैंक खाता, सिम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया गया. डीएसपी प्रवीन ने कहा कि घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है, जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि प्राथमिकी अभियुक्त अबिनाश कुमार पूर्व में भी ठगी के अन्य तीन कांडों में जेल जा चुका है.

जप्त सामानों की विवरण
5 मोबाईल, 12 बैंक पासबुक, 43 एटीएम, 6 बैंक चेकबुक, 8 पैन कार्ड, 17 आधार कार्ड, 1 वोटर आईडी, 18 सिम कार्ड, एक पेन ड्राईव, एक वाहन रजिस्ट्रेशान कार्ड, एक बायोमेट्रिक मशीन, एक लैपटॉप चार्जर, 10 आधार इनरॉलमेंट/अपडेट फार्म तथा एक डायरी बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः- चास ब्लॉक के पीछे स्थित सरस्वती नगर के मकान संख्या 686 निवासी 37 वर्षीय अबिनाश कुमार, बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो अंतर्गत बहराडीह निवासी 21 रवि कुमार सहनी, बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित छतनीटांड़ निवासी 26 वर्षीय राहुल सिंह, चास के बंसीडीह निवासी 23 वर्षीय गोलु कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इस छापेमारी में शामिल
छापामारी दल के सदस्य के रुप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीन कुमार, चास थाना निरीक्षक सह प्रभारी खुर्शीद आलम, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार, अजय कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक प्रभात किरण कोकिल, आरक्षी पंकज कुमार, मनोज महतो, दोनों तकनीकी कोषांग, बोकारो एवं थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button